गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की पिटाई का पुराना वीडियो बिजनौर में होली का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो यूपी के गाजियाबाद में 2018 में हुई एक घटना का है. इसका वर्तमान में बिजनौर में हुई जबरदस्ती रंग डालने की सांप्रदायिक घटना से कोई संबंध नहीं है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा पुलिसकर्मी की चप्पल से पिटाई का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में धामपुर का बताते हुए इस दावे के साथ के शेयर किया जा रहा है कि हिंदू त्योहार होली के दौरान महिला ने पुलिसकर्मी की पिटाई की है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो यूपी के गाजियाबाद में 2018 में हुई एक घटना का है. हमें इस घटना के संबंध में अगस्त 2018 की दैनिक जागरण और राजस्थान पत्रिका की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एसबीआई बैंक में आधार कार्ड नामांकन के दौरान पुलिस और महिला के भाई में विवाद हो गया. विवाद के दौरान पुलिस ने महिला के भाई को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद बैंक के बाहर पीसीआर वाहन में तैनात पुलिसकर्मी और महिला के बीच कहासुनी हुई और महिला ने पुलिस पर हमला कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो व्यक्तियों इस्माइल और रशीद कोे गिरफ्तार किया था. यह वीडियो जून 2021 में भी एक झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुआ था. बूम ने गाजियाबाद पुलिस से बात की थी. पुलिस ने पुष्टि की थी कि यह 2018 में गाजियाबाद जिले में हुई घटना का वीडियो है. बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट