फास्ट चेक
वीडियो में दिख रहा शख्स कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नहीं है
बूम पहले भी कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय के रूप में वायरल इस तरह की वीडियो को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
मोदी का विरोध होना चाहिए क्योंकि कानूनी काम अब कानून के दायरे में हो रहा है बस इसी के लिए लड़ रहे हैं PM का समर्थन’ करते ‘कांग्रेस MLA अनिल उपाध्याय’
FactCheck
बूम पहले भी कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय के रूप में वायरल इस तरह की वीडियो को ख़ारिज कर चुका है. तब बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वो कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नहीं, बल्कि मोहन चंद्र पाण्डेय है. उनका किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है. मोहन चंद्र पाण्डेय ने स्वयं बूम से बात करते हुए स्पष्ट किया था कि वीडियो में वो हैं. हमने पाया कि विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करते मोहन चंद्र पाण्डेय फ़ेसबुक पर वीडियो डालते हैं, जोकि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय के रूप में वायरल हैं.
Claim : वीडियो क्लिप में कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय हैं
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False