


Claim
किसान_बील_का_पहला_रुझान बीजेपी सांसद सैनी की हरियाणा में मुँह काला करके जूतों से ठुकाई ........बढ़िया बहोत बढ़िया
Fact
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के चेहरे पर स्याही फेंकने की क़रीब चार साल पुरानी एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल है। वायरल वीडियो को कृषि बिल के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। बूम ने सितंबर 2020 में भी इस दावे को ख़ारिज किया था। बूम को घटना से जुड़ी 16 अक्टूबर 2016 की कुछ वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। पंजाब केसरी द्वारा अक्टूबर 2016 में अपलोड किये गए एक वीडियो में कुरुक्षेत्र के तत्कालीन बीजेपी सांसद सैनी के आसपास पांच लोगों से घिरा देखा जा सकता है। ट्रिब्यून में छपे एक लेख के मुताबिक़, हमलावरों ने सैनी पर हरियाणा में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
To Read Full Story, click here
Claim Review : बीजेपी सांसद सैनी की हरियाणा में मुँह काला करके जूतों से ठुकाई
Claimed By : Twitter User
Fact Check : False
Next Story