फास्ट चेक
नहीं, यह तस्वीर किसान रैली से संबंधित नहीं है, वायरल दावा भ्रामक है
वायरल तस्वीर पहले भी किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर की जा चुकी है, तब तस्वीर के साथ किये गए दावे को बूम ने ख़ारिज किया था.
Claim
जो काम चीन और पाकिस्तान ना कर सके हो घर के गद्दारों ने कर दिया #तिरंगा_मेरा_अभिमान
Fact
बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. पहले भी यह तस्वीर किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर की जा चुकी है, तब बूम ने वायरल दावे को ख़ारिज किया था. वायरल तस्वीर भारत से नहीं है, बल्कि लंदन में 15 अगस्त 2013 को हुए एक प्रदर्शन के दौरान ली गई थी. हमने जांच में पाया था कि करीब सात साल पहले सिखों, कश्मीरियों और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ सेंट्रल लंदन में भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया था, तभी यह तस्वीर ली गई थी. तस्वीर के साथ हालिया दावा भ्रामक है.
Claim : जो काम चीन और पाकिस्तान ना कर सके हो घर के गद्दारों ने कर दिया.
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False