फास्ट चेक
राहुल गांधी का फ़र्ज़ी बयान वायरल, जो उन्होंने कभी दिया ही नहीं
बूम ने पाया कि यह पहला मौक़ा नहीं है जब एबीपी न्यूज़ के टेम्पलेट पर राहुल गांधी का यह बयान वायरल हुआ है.
Claim
कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है और रहेगी, मेरे पूर्वज मुस्लिम थे और मैं मुसलमान हूं- राहुल गांधी
Fact
बूम ने पाया कि यह पहला मौक़ा नहीं है जब एबीपी न्यूज़ के टेम्पलेट पर राहुल गांधी का यह बयान वायरल हुआ है. सबसे पहले नवंबर 2018 में वायरल हुए राहुल गांधी के बयान का एबीपी न्यूज़ ने स्वयं खंडन किया था. चैनल ने अपने ट्वीट करते हुए कहा था कि वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. इन्हें एबीपी न्यूज़ चैनल के टेम्पलेट पर एडिट करके बनाया गया है. राहुल गांधी के इन बयानों में से एक बयान को उर्दू अख़बार ‘इंक़लाब’ ने भी जगह दी थी, तब उस समय कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने इन बयानों को फ़र्ज़ी बताया था.
Claim : कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है और रहेगी, मेरे पूर्वज मुस्लिम थे और मैं मुसलमान हूं- राहुल गांधी
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False