शानदार इंटीरियर डिज़ाइन दिखाती यह तस्वीर पीएम मोदी के विमान की नहीं है
दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने अपने विदेशी टूर के लिए 8600 करोड़ रुपये का प्लेन ख़रीदा है.
Claim
देश के प्रधानमंत्री ने अपने प्रसिद्ध विदेशी दौरों के लिए अभी एक विमान खरीदा है, और इसकी कीमत सिर्फ 8600 करोड़ है। यह सही समय है मीडिया सरकार के लोगों से तीखे सवाल पूछना शुरू कर दे.
Fact
बूम ने पहले भी एयर इंडिया वन - बोइंग 777-300ER - के देश में पहुंचने से पहले 1 अगस्त, 2020 को इसी तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज किया था. तब इसी तस्वीर के यही फ़र्ज़ी दावे वायरल थे कि यह उस विमान का इंटीरियर है जो विमान भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करेंगे. हमने विमान के इंटीरियर की तस्वीर को सर्च किया तो 'प्राइवेट फ्लाई' नामक वेबसाइट पर एक लेख पाया. यह चार्टर्ड उड़ान उपलब्ध कराती है. यह लेख बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के बारे में है ना की बोइंग 777-300ER के बारे में. हमने पाया कि इसमें वही तस्वीरें हैं जो प्रधानमंत्री मोदी का विमान बताकर वायरल हैं. इससे स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर पीएम मोदी के विमान की नहीं बल्कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की है. पूरा लेख नीचे पढ़ें.