फास्ट चेक
ख़स्ताहाल सड़क दिखाती तस्वीर अमेठी से नहीं, बल्कि बिहार से है
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब यह तस्वीर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की बताकर शेयर की गई थी.
Claim
“इसको कहते हैं स्मार्ट सड़क वाह अमेठी वाली काकी वाह”
Fact
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब यह तस्वीर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की बताकर शेयर की गई थी. बूम ने अपनी जांच में पाया कि ख़स्ताहाल सड़क की यह तस्वीर बिहार के भागलपुर-कहलगांव को जोड़ते एक हाईवे की है और यह काफ़ी पुरानी है. चूंकि, पहले इस तस्वीर को वायनाड से जोड़कर राहुल गांधी पर निशाना साधा गया था, ऐसे में अब इसे अमेठी की बताते हुए स्मृति ईरानी को टारगेट किया गया है.
Claim : तस्वीर अमेठी की ख़स्ताहाल सड़क दिखाती है
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False