फास्ट चेक
अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन के नाम पर वायरल यह कार्टून फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी इस वायरल कार्टून के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
“अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन ने अपने इस कार्टून में 7 साल की कहानी बयाँ कर दी”
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कार्टून के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. असल कार्टून को असम के कार्टूनिस्ट अमल मेधी ने बनाया है, जिसे फ़ोटोशॉप करके अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन से जोड़कर वायरल किया गया. बूम ने अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरीसन से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने ऐसा कोई कार्टून बनाने से इनकार किया था. बूम से बात करते हुए असम के कार्टूनिस्ट अमल मेधी ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर यह कार्टून बनाया था, जिसे फ़ोटोशॉप करके ग़लत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. बूम पहले भी इस वायरल कार्टून के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. नीचे पढ़ें
Claim : अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन ने अपने इस कार्टून में 7 साल की कहानी बयाँ कर दी
Claimed By : Facebook Post
Fact Check : False