सुप्रीम कोर्ट के वकील के भाषण का वीडियो हिमालया कंपनी के मालिक का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में भाषण देता नज़र आ रहा शख़्स हिमालया कंपनी के मालिक नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह हैं.
Claim
हिमालया कंपनी का मालिक रिलायंस और पतंजलि के बहिष्कार की अपील कर रहा है. यह व्यक्ति मुस्लिम है. हम हिन्दुओं को हिमालया कंपनी से सामान खरीदना बंद कर देना चाहिए.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. वायरल वीडियो में नज़र आ रहा शख़्स हिमालया कंपनी के मालिक नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट में वकील भानुप्रताप सिंह हैं. बूम इससे पहले जुलाई 2021 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इसी दावे से वायरल था. बूम को यूट्यूब पर वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन 25 जनवरी 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता भानु प्रताप ने दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद में CAA विरोधी प्रदर्शन को संबोधित किया. आगे बूम ने 'भानु प्रताप सिंह' कीवर्ड से सर्च किया तो भानु प्रताप के भाषण के ढेर सारे वीडियो विभिन्न मुद्दों पर मिले. हिमालया कंपनी के संस्थापक मोहम्मद मनाल थे, उनका निधन 1986 में ही हो गया है. आगे हमने वर्तमान चेयरमैन मेराज मनाल के बारे में पड़ताल की. इन्टरनेट पर उपलब्ध उनकी तस्वीरों से स्पष्ट होता है वायरल वीडियो में वह नहीं हैं. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें