फास्ट चेक
क्या यह वीडियो मुम्बई के मोहम्मद अली रोड पर ईद की ख़रीददारी का है?
यह वीडियो पहले हैदराबाद में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के रूप में वायरल हुआ था ।
Claim
भीड़ दिखाता हुआ वीडियो इस दावे से साथ वायरल है कि यह मुम्बई का मोहम्मद अली रोड है ।
Fact
बूम ने पाया कि यह वीडियो दरअसल पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में स्थित अनारकली बाज़ार का है जहां इस हफ़्ते की शुरआत में कोविड-19 लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गयी थी । हमने इस वीडियो को पहले भी ख़ारिज किया है जब यह हैदराबाद के मदीना बाजार के नाम पर वायरल हुआ था । वीडियो में ऐनी शूज़ देखा जा सकता है जो उर्दु में लिखा है । इसकी खोज करने पर हमें इसी नाम की एक दुकान फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान के अनारकली बाजार में मिली ।
Claim : वीडियो दिखाता है कि ईद के पहले लॉकडाउन में मुम्बई के मोहम्मद अली रोड पर लोग ख़रीददारी कर रहे हैं
Claimed By : Facebook, Twitter
Fact Check : False