फास्ट चेक
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के मुलाक़ात की वायरल तस्वीर पुरानी है
बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है.
Claim
CM खुद मिलने आए माननीय अखिलेश यादव जी के आवास पर , राजनीति गई तेल लेने आदर सम्मान अपनी जगह.
Fact
बूम ने पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक किया है. तब बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वायरल तस्वीर 2019 की है. दरअसल यह तस्वीर तब की है जब योगी आदित्यनाथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की ख़बर मिलने के बाद उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद थे. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : CM खुद मिलने आए माननीय अखिलेश यादव जी के आवास पे , राजनीति गई तेल लेने आदर सम्मान अपनी जगह।
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : Misleading