फास्ट चेक
गणतंत्र दिवस पर निकाली गई सालों पुरानी बिहार की झांकी यूपी के नाम से वायरल
बूम पहले भी इन दोनों तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim
“तब और अब उत्तरप्रदेश की झांकी अंतर साफ है समाजवादी राज में देवबंद को उत्तर प्रदेश की झांकी के तौर पर राजपथ पर पेश किया जाता था। तो वहीं योगीराज में राजपथ पर गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की झांकी राम राज्य की होती है बस यही बदलाव कायम रहे ।।“
FactCheck
दो तस्वीरों के कोलाज के साथ किया गया दावा ग़लत है. बूम ने पाया कि कोलाज में दूसरी तस्वीर जिसमें राम मंदिर की झांकी दिख रही है, वो पिछले साल यानी 2021 की है. उत्तर प्रदेश की झांकी में निर्माणाधीन राम मंदिर का ढांचा दर्शाया गया था. जबकि नमाज़ अदा करने की मुद्रा में बैठे व्यक्ति की पहली तस्वीर असल में 2011 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई बिहार की झांकी है. बूम पहले भी इन दोनों तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : समाजवादी राज में उत्तर प्रदेश की झांकी और योगी राज में उत्तर प्रदेश की झांकी
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False