अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घुटने टेके दिखाती तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
“अमेरिका विश्व गुरु क्यों हैं? नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति 'जोय बाइडेन' सार्वजनिक रुप से घुटनों पर आकर उस बेटी से माफ़ी मांगते हुए, जिसके बाप को पुलिस ने सिर्फ काले होने पर मार दिया था। क्या हमारे यहाँ मोदीराज में इस दृश्य की कल्पना भी की जा सकती है..! जिस दिन मोदीजी किसानों से लखीमपुर या दिल्ली बॉर्डर पर ऐसे माफी मांग लेंगे देश प्रगति की राह में बढ़ जाएगा। जय जवान जय किसान!”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक बच्चे के सामने घुटने टेके दिखाती तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा बच्चा सीजे ब्राउन नाम है, जिससे जो बाइडेन सितंबर 2020 में मिशिगन के डेट्रॉइट में एक स्टोर पर जाने के दौरान मिले थे. यह तस्वीर 9 सितंबर, 2020 को ली गई थी, जब जो बाइडेन मिशिगन में एक अभियान के दौरे पर थे. वो सीजे ब्राउन और उनके पिता क्लेमेंट ब्राउन से मिले थे, जो थ्री थर्टीन नाम की कपड़ों की दुकान के मालिक थे. अमेरिकी राष्ट्रपति वहां अपने पोते-पोतियों की खरीदारी के लिए गए थे. बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें