UP police द्वारा रेप आरोपी के एनकाउंटर का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर ये भ्रामक दावों के साथ ये तस्वीर काफ़ी वायरल है
Claim
70 इनकाउंटर करने वाले इनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय शर्मा ने रामपुर, यूपी में बच्ची के बलात्कारी को मारी सीधी गोली। देश में अपनी तरह का पहला मामला। छोटी बच्ची के बलात्कारी रिजवान मोहम्मद को मारी 3 गोलियां। सही है। अदालत में जाता तो जमानत मिल जाती और फ़िर सिलाई मशीन। कोई न कोई इसे नाबालिग साबित कर देता। अगर सभी पुलिस वाले ऐसा कर जाएंगे तो देश से अपराध खत्म हो जाएगा
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के ज़रिये दावा किया जा रहा है कि देश में पहली बार यूपी पुलिस ने रेप के आरोपी को गोली मारी है. ये भी लिखा है कि यूपी में IPS Ajay Pal Sharma ने रेप के एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है. रेप के आरोपी का नाम रिज़वान मोहम्मद बताया जा रहा है. बूम पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. ये मामला साल 2019 का है और यूपी के रामपुर का है. मीडिया खबरों के मुताबिक़ यहाँ 6 साल की एक बच्ची का अपहरण के बाद शव बरामद हुआ था. घटना के आरोपी मुहम्मद नाज़िल को रामपुर के तत्कालीन एसपी अजय पाल शर्मा ने पकड़ा था. मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें नाज़िल को कई गोलियाँ भी लगी थीं. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज हुआ. ये दावा झूठा है कि पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की मौत हो गई थी.