फास्ट चेक
युगांडा का गणेश चतुर्थी उत्सव का एक पुराना वीडियो साउथ अफ्रीका का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साउथ अफ्रीका का नहीं युगांडा का है जिसे 2017 में रिकार्ड किया गया था.
Listen to this Article
Claim
सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी उत्सव का एक वीडियो वायरल है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि गणेश चतुर्थी उत्सव का यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका का है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साउथ अफ्रीका का नहीं युगांडा का है. वीडियो को 2017 में युगांडा के एन्तेबे में गणेश मंदिर में उत्सव के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में कई भारतीयों को नाचते और 'गणपति बप्पा मोरया' का जाप करते हुए दिखाया गया है. बूम इससे पहले भी सितम्बर 2018 में इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है. बूम ने एन्तेबे में गणेश मंदिर के अध्यक्ष राहुल मुश्रीफ से भी संपर्क कर वीडियो की पुष्टी की थी. मुश्रीफ ने बूम को कार्यक्रम का एक पोस्टर भी भेजा था. जिसे बूम ने अपनी रिपोर्ट में भी दिखाया है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : दक्षिण अफ्रीका में गणेश चतुर्थी का शुभ उत्सव मनाया गया
Claimed By : X Users
Fact Check : Misleading