छात्र को बेरहमी से पीटते शिक्षक का यह वीडियो 2022 का है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पटना के एक निजी कोचिंग संस्थान का जुलाई 2022 का है. हालिया किसी घटना से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
इस कोचिंग वाले को तब तक शेयर करें, जब तक यह पकड़ा ना जाए और यह सरकार तक पहुंचना चाहिए दिल दहला देने वाला वीडियो
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पिछले वर्ष जुलाई, 2022 का है. बिहार की राजधानी पटना में एक शिक्षक ने छात्र को पीटा था जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी हो गयी थी. बूम इससे पहले अगस्त, 2022 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त यह राजस्थान के जालोर का बताकर वायरल था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना के एक धनरुआ इलाके में निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने एक बच्चे की बेहरमी से पिटाई कर दी. शिक्षक का नाम छोटू सिंह बताया गया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के शामिल तात्कालिक पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान के अनुसार, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को नालंदा से गिरफ़्तार किया था. उन्होंने यह भी बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे उक्त बच्चे ने शिक्षक को एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक बातें करते देख लिया था. जिसके बाद गुस्साए शिक्षक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें