फास्ट चेक
डीएमके नेता का महिला पर हमला करने का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किये गए इसी दावे का खंडन कर चुका है.
Claim
"तमिलनाडु द्रमुक पार्टी के नेता सेल्वा कुमार ने ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर को लात मारी। इस वीडियो को सभी ग्रुप में फारवर्ड करें जब तक कि उसे सजा न हो."
FactCheck
बूम ने एक कीवर्ड सर्च किया और पाया कि वायरल क्लिप 2018 की है और जिस महिला के साथ मारपीट की जा रही है वह महिला डॉक्टर नहीं है, बल्कि ब्यूटी पार्लर की मालिक है. न्यूज़ रिपोर्ट में हमलावर की पहचान स्थानीय द्रमुक नेता एस सेल्वाकुमार के रूप में की गई है, जिन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था. यह घटना मई 2018 में तमिलनाडु के पेरम्बलुर ओल्ड बस स्टैंड के एक ब्यूटी पार्लर में पैसों के लेनदेन के मामले में हुई थी. बूम पहले भी इसी दावे के साथ वायरल हुई इस वीडियो को ख़ारिज कर चुका है.
Claim : तमिलनाडु द्रमुक पार्टी के नेता सेल्वा कुमार ने ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर को लात मारी
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False