क्या तालिबान के मुख्य सचिव ने आरएसएस और भाजपा की तारीफ़ की? फ़ैक्ट-चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में इस्लामाबाद के एक स्कॉलर ख़ालिद महमूद अब्बासी हैं जो स्पीच दे रहे हैं
Claim
तालिबान ने यह स्वीकार किया कि भारत में RSS और BJP ज्यादा ताकतवर है जब भारत में BJP रहेगी कोई देश हमला नही कर सकता अगर भारत पर हमला करना हैं तौ पहले Bjp हटाओ इस विडियो को देखिए कि तालिबान के मुख्य सचिव ने क्या कहा...गर्व होता हैं RSS पर.
Fact
सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम स्कॉलर की स्पीच के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो तालिबान का मुख्य सचिव है जिसने अपनी स्पीच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा (BJP) की तारीफ़ की है. वीडियो में शख़्स RSS और BJP की सांगठनिक कुशलता और भारत में उनके राजनैतिक हस्तक्षेप के बारे में बात कर रहा है. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल में स्पीच दे रहा शख़्स तालिबान का मुख्य सचिव नहीं बल्कि इस्लामाबाद स्थित एक राजनीतिक विशेषज्ञ ख़ालिद महमूद अब्बासी हैं. बूम को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 अगस्त 2021 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला जिसकी हेडलाइन है “हिंदुस्तान में बिगड़ते हालात- ख़ालिद महमूद अब्बासी.” इसी वीडियो के एक छोटे हिस्से के काटकर ग़लत संदर्भ के साथ वायरल किया गया.