जवाहरलाल नेहरु की एक पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी कहानी के साथ वायरल
जवाहरलाल नेहरु को स्वामी विद्यानंद विदेह द्वारा थप्पड़ मारने के दावे से वायरल इस पोस्ट का फ़ैक्ट चेक बूम पहले भी कर चुका है.
Claim
*प्रधानमंत्री का गाल और आर्यसंन्यासी!* लोक श्रुति है कि भारत की चीन से हार के बाद... अजमेर के एक कार्यक्रम मे PM नेहरू आए... वेद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए.. नेहरू ने कहा, "इस देश में हमेशा से ही शरणार्थियो का स्वागत किया गया हैं। यहां शक आए, हूण आए, मुस्लिम आए, अंग्रेज आए, आर्य आए और यहां की संस्कृति मे घुलमिल गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि आर्य संन्यासी स्वामी विद्यानन्द विदेह अपने मंच से उठे और नेहरू को जोरदार थप्पड जड़ दिया..!!
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि जवाहरलाल नेहरु ने ऐसा कोई भाषण नहीं दिया है. वायरल तस्वीर जनवरी 1962 की है, जब पंडित नेहरु एक भगदड़ के दौरान गिरने से बचे थे. पटना में कांग्रेस की एक मीटिंग के दौरान हुई भगदड़ में नेहरु के सुरक्षाकर्मी उन्हें गिरने से बचा रहे हैं. हमें अपनी जांच के दौरान यह तस्वीर एसोसिएटेड प्रेस के आर्काइव में मिली. हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से खोज की, लेकिन वायरल दावे जैसा कोई भाषण नहीं मिला और ना ही स्वामी विद्यानंद विदेह द्वारा नेहरु को थप्पड़ मारने कि घटना पर कोई रिपोर्ट मिली. बूम पहले भी इस वायरल दावे का खंडन कर चुका है.