क्या अबुधाबी के सुल्तान की पत्नी ने सर पर रामायण उठाया?
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है.
Claim
"सुल्तान शेख मोहम्मद ने #अबू #धाबी में, #प्रधान #मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया। * सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र #रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, राम कथा वाचक श्री #मोरारी #बापू भी दिखाई दे रहे हैं। * सच में अद्भुत है। दूसरे देश आबू धाबी दूसरे इस्लाम धर्म के व्यक्ति सुल्तान के हृदय में जो सनातन श्री #रामचरितमानस की रसमई #गंगा प्रवाहित कर दे जो व्यक्ति #मुस्लिम #सिख #ईसाई के हृदय में #सनातन का प्राकट्य कर दे वही है."
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अबुधाबी के किसी मंदिर का नहीं है. इसके अलावा वीडियो में दिखने वाली महिला अबुधाबी के सुल्तान की पत्नी नहीं है. असल वीडियो साल 2016 से है, जब अबुधाबी में मोरारजी बापू की एक रामकथा का आयोजन हुआ था. वीडियो में दिख रही महिला रामकथा आयोजक की बेटी है. यह वीडियो किसी मंदिर परिसर का नहीं, बल्कि आयोजनस्थल का है. हालांकि, अबुधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया जा चुका है, जिसका काम जारी है. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.