सोनिया गांधी के बुकशेल्फ़ में विवादित किताब का दावा फिर से वायरल
बूम ने पाया कि सोनिया गाँधी की इस तस्वीर को एडिट कर उसमें विवादित किताब का नाम जोड़ा गया है.
Claim
इस विषाक्त महिला की सच्चाई देखिये पीछे शेल्फ में एक book पड़ी है जिसका शीर्षक है.. How to convert india into a chrstian nation.. इसके पश्चात भी अगर किसी को संदेह है तो वह हिंदू नहीं हो सकता
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर में 'भारत को एक ईसाई राष्ट्र में कैसे परिवर्तित करें' (How to convert India into a Christian nation), को एडिट करके जोड़ा गया है. हमें सोनिया गाँधी की ये तस्वीर, अक्टूबर 2020 में राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मिली. वीडियो में सोनिया गांधी को वही पोशाक पहने हुए देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में है. उनके पीछे दिख रहे बुकशेल्फ़ से पता चलता है कि उसपर ‘भारत को एक ईसाई राष्ट्र में कैसे परिवर्तित करें’ शीर्षक वाली कोई भी किताब मौजूद नहीं है. वायरल तस्वीर में जिस स्थान पर वह दिखाई दे रही है, वह असल तस्वीर में खाली है.