सोनिया गांधी के बुकशेल्फ़ में नहीं है 'भारत को ईसाई राष्ट्र कैसे बनाया जाये' नाम की किताब
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर में इस प्रकार की कोई किताब मौजूद नहीं है.
Claim
सोशल मीडिया यूज़र्स सोनिया गांधी की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें पीछे उनका बुकशेल्फ़ दिख रहा है. कहा जा रहा है कि उस बुकशेल्फ़ में एक पुस्तक जिसका शीर्षक है " भारत को ईसाई राष्ट्र कैसे बनाया जाए" मौजूद है. आगे दावा किया जा रहा है कि इससे सोनिया गांधी के विचार कैसे हैं, मालूम चलता है.
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर में इस नाम की कोई पुस्तक मौजूद नहीं है. बूम इससे पहले जून 2021 में इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह तस्वीर इसी दावे से वायरल थी. हमें सोनिया गांधी की ये तस्वीर, अक्टूबर 2020 में राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मिली. वीडियो में सोनिया गांधी को वही पोशाक पहने हुए देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में है. इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है सोनिया गांधी के पीछे बुकशेल्फ़ पर 'भारत को ईसाई राष्ट्र कैसे बनाया जाये’ शीर्षक की कोई किताब नहीं है, ना ही 'होली बाइबिल' और भगवान यीशु की प्रतिमा है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें