श्रेयसी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की पुरानी ख़बर भ्रामक दावे से वायरल
बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
हाय दइया जे का हो गओ चमचे मुंह दिखाने के काबिल भी नही बचे दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी ने बीजेपी जॉइन की
FactCheck
सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं खिलाड़ी श्रेयसी सिंह की एक पुरानी तस्वीर भ्रामक दावों के साथ वायरल है. तस्वीर पर लिखा दावा कहता है कि 'दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी ने बीजेपी ज्वाइन की'. हालांकि पोस्ट के साथ दिए कैप्शंस से लगता है कि यहाँ बात कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की हो रही है. बूम पहले भी इस वायरल दावे को ख़ारिज कर चुका है. श्रेयसी सिंह ने तब बूम को बताया था कि वो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी नहीं हैं. हालांकि, उनके पिता का नाम भी दिग्विजय सिंह है लेकिन वो बिहार से हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ख़ुद इस दावे को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि श्रेयसी सिंह उनकी बेटी नहीं है. श्रेयसी सिंह पेशे से एक शूटर हैं. उन्होंने 2018 में महिला डबल-ट्रैप शूटिंग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. वो बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, जिनकी 2010 में मृत्यु हो गई थी.