फास्ट चेक
'पठान' फ़िल्म से जोड़कर शाहरुख खान का फ़र्ज़ी बयान वायरल
Claim
शाहरुख खान ने कहा -: किसी की हिम्मत नहीं "पठान" को फ्लॉप करवा सके, "पठान" फ्लॉप हुई तो भारत छोड़ कर चला जाऊंगा.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि शाहरुख खान के नाम से वायरल बयान फ़र्ज़ी है. बूम इससे पहले भी इस दावे को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. मीडिया जगत शाहरुख खान के हर छोटे-बड़े बयान कवर करता है लेकिन इस दावे की पुष्टि करती हुई हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हमने शाहरुख खान के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला लेकिन इस तरह का कोई बयान नहीं मिला. अभी हाल ही में फ़िल्म 'पठान' का टीज़र लॉन्च हुआ जिसके बाद फ़िल्म का बहिष्कार करने का ट्रेंड फिर से शुरू हो गया. हालांकि फ़िल्म की जनवरी 2023 में आने की बात कही जा रही है. दक्षिणपंथी समूह दुष्प्रचार करते हुए फ़िल्म के बहिष्कार की लगातर अपील कर रहे हैं.
Claim : शाहरुख खान ने कहा -: किसी की हिम्मत नहीं \"पठान\" को फ्लॉप करवा सके, \"पठान\" फ्लॉप हुई तो भारत छोड़ कर चला जाऊंगा.
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False