हिंदू महिला के रेप और हत्या के सांप्रदायिक दावे से वायरल तस्वीर असम की नहीं है
बूम ने पाया कि यह तस्वीर 2010 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. साल 2022 में असम पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट कर वायरल दावे का खंडन किया था.
Claim
सोशल मीडिया पर असम में हिंदू महिला के गैंगरेप और हत्या के सांप्रदायिक दावे से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में फ्रीजर के अंदर एक महिला की डेड बॉडी देखी जा सकती है. इसे 2022 में दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. हम इस वायरल तस्वीर की प्रकृति के कारण इसका पोस्ट या आर्काइव लिंक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
FactCheck
बूम ने इस तस्वीर का फैक्ट चेक साल 2022 में भी किया था. उस समय इस तस्वीर के साथ इससे जुड़ी कुछ अन्य तस्वीरें भी इसी सांप्रदायिक दावे से वायरल थीं. हमने पाया था कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं, इनका असम से कोई संबंध नहीं है. वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें डॉक्यूमेंटिंग रियलिटी और पुर्तगाली ब्लॉगस्पॉट पर 2010 को शेयर की गई यह तस्वीर मिली. इनके अनुसार, ब्राजील के ग्रेटर साओ पाउलो में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शरीर को फ्रीजर में रख दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. यह तस्वीर हमें अगस्त 2021 में याहू न्यूज की एक रिपोर्ट में भी मिली. हालांकि तब इसे वेनेजुएला की घटना बताया गया. बूम स्वतंत्र रूप से घटना की पुष्टि नहीं करता क्योंकि 2021 से पहले से ही यह तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा 2022 में असम पुलिस ने भी इस दावे का खंडन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-