क्या सऊदी अरब में हुआ तीन आंखों वाले बच्चे का जन्म? नहीं, वीडियो एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि बच्चे की बाईं आंख को ही एडिटिंग की मदद से माथे पर लगाकर तीसरी आंख बताया जा रहा है.
Claim
"सऊदी अरब में तीन आंखों वाला एक बच्चा पैदा हुआ है। ईश्वर की एक अद्भुत रचना। क्या ये सच में भगवान शिव हैं। सुंदर बालक, ईश्वर उसे अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी उम्र दे।"
Fact
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि एडिटिंग की मदद से बच्चे की बाईं आंखों को ही उसके माथे पर लगाया गया है, क्योंकि तीसरी आंख की गतिविधियां बाईं आंख से मेल खा रही थी. हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला था, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि बच्चे को डिप्रोसोपस नाम का दुर्लभ जन्मजात विकार है. साथ ही डिस्क्रिप्शन में बच्चे के जन्म की तारीख़ भी बताई गई थी. लेकिन जब हमने उस डिस्क्रिप्शन को सर्च किया तो पाया कि यह एक अफ़्रीकन जर्नल की रिपोर्ट से लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर वायरल वीडियो वाले बच्चे से मेल नहीं खा रही थी.