फास्ट चेक
फ़ैक्ट चेक: क्या इन तस्वीरों में दिख रही वृद्ध महिला एक है?
बूम ने इससे पहले भी इस तस्वीर को ख़ारिज किया है और तथ्यों की पुष्टि की है
Claim
"यह कांग्रेस की रजिस्टर्ड दुखियारी अम्मा है, हर जगह घोटाला"
FactCheck
चार तस्वीरों का एक सेट वायरल है जिसमें से तीन में एक बूढ़ी महिला राजनेताओं को गले लगाती है और चौथी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री के साथ नज़र आती हैं । इसे फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सभी तस्वीरों में दिख रही महिलाएँ एक ही हैं । बूम ने पहले तीन तस्वीरों को ख़ारिज किया था जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और भाजपा नेता के. सुन्दरन के साथ महिलाएं हैं । हमें तस्वीर में दिख रही सभी औरतों के चेहरे की बनावट अलग अलग दिखी । इसके अलावा कमलनाथ के साथ दिख रही महिला की तस्वीर पिछले साल फ़रवरी की है जब वे बेतुल में किसानों की कर्ज़ मुक्ति प्रमाण पत्र देने गए थे । यह फ़र्ज़ी दावों के साथ तब वायरल हुई जब एक अख़बार ने घटिया एडिटिंग कर के फ़ोटो प्रकाशित की थी |
Claim : वायरल पोस्ट दावा करता है की एक ही वृद्ध महिला कांग्रेस की हर रैली में दिखाई देती है
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : False