फास्ट चेक
नहीं, यह तस्वीर हिन्दू साधु को केदारनाथ धाम में तपस्या करते नहीं दिखाती
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"माईनस १०डिग्री सेंटीग्रेड में, केदारनाथ यात्रा बंद होने के बावजूद भी केदार नाथ धाम के दरबार में तपस्या करते एक साधू महाराज"
FactCheck
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे हिमालय में साधु की तपस्या दिखाने के दावे से शेयर किया गया था. तब, बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वायरल तस्वीर को डिजिटल रूप से बदला गया है और असल तस्वीर में साधु के शरीर पर राख लगी हुई है. हमने जांच में पाया था कि तस्वीर में नज़र आने वाले साधु बाबा भलेगिरी जी महाराज हैं जिन्होंने साल 2018 में हरियाणा के बहलोलपुर में अग्नि तप किया था. ऐसे में, केदारनाथ धाम में माइनस 10 डिग्री में साधु द्वारा तपस्या करने का वायरल दावा ख़ारिज हो जाता है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : माईनस १०डिग्री सेंटीग्रेड में, केदारनाथ यात्रा बंद होने के बावजूद भी केदार नाथ धाम के दरबार में तपस्या करते एक साधू महाराज
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False