फास्ट चेक
आरबीआई का 200 टन सोना गिरवी रखने और विदेश भेजने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है
बूम पहले भी इस वायरल दावे का खंडन करते हुए फ़ैक्ट चेक रिपोर्ट प्रकाशित कर चुका है.
Claim
"RBI का 200 टन सोना चोरी-चुपके विदेश भेजा गया, गिरवी रखा गया 268 टन गोल्ड!"
FactCheck
बूम ने पाया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 200 टन सोना गिरवी रखने और चोरी छुपे विदेश भेजने के दावे से वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. बूम पहले भी इस दावे को ख़ारिज कर चुका है. तब, बूम ने अपनी जांच में पाया था कि आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए मीडिया में प्रकाशित ख़बरों का खंडन किया था. आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि साल 2014 में या उसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत से अन्य देशों में सोना स्थानांतरित नहीं किया. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : RBI का 200 टन सोना चोरी-चुपके विदेश भेजा गया, गिरवी रखा गया 268 टन गोल्ड!
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False