फास्ट चेक
वायरल तस्वीर राम मंदिर के निर्माण की नहीं है, दावा फ़र्ज़ी है
यह पहली बार नहीं है जब बूम ने इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज किया है.
Claim
अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण की पहली तस्वीर है! भक्तों अगर ख़ुशी हुई,तो एक बार सच्चे मन से 10k जय श्री राम बोल दो !
FactCheck
बूम ने राम मंदिर निर्माण की तस्वीर के दावे के साथ शेयर की गई इस तस्वीर को पहले भी ख़ारिज किया है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि तस्वीर में दिख रहा निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या में राम मंदिर का नहीं, बल्कि बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण स्थल है. हमने राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र से बात की थी, जिसमें उन्होंने स्वयं इस दावे का खंडन किया था. तब उन्होंने बताया था कि अभी सिर्फ़ राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भरने का काम चल रहा है. जांच के दौरान हमें यही तस्वीर कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली, जिसमें बताया गया था कि यह तस्वीर बनारस में कशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की है.
Claim : अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण की पहली तस्वीर है!
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False