कथित प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को जूते से पानी पिलाने का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो कथित प्रेम प्रसंग के मामले में राजस्थान के पाली जिले के एक युवक की पिटाई और उसको जबरन जूते से पानी पिलाए जाने का है.
Claim
"पेशाब कांड, चप्पल चटवाने की #ViralVideos के बाद #Rajesthan से एक और वीडियो सामने आया है जिसमे व्यक्ति को जूते में पानी पिलाया जा रहा है"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब इस वीडियो को केरल में भाजपा विधायक की पिटाई के दावे से शेयर किया जा रहा था. हमारी जांच में मिले न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना जून 2020 की है. पाली जिले के सुमेरपुर गांव के एक युवक का अपने ही गांव की स्वजातीय विवाहित महिला से प्रेम संबंध रखने के आरोप में कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. युवक का अपहरण कर उसे सिरोही जिले के सरदारपुरा ले जाया गया, जहां आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की. फिर बाद में युवक को जूते में पानी और शराब की बोतल में पेशाब भरकर पिलाया गया. बाद में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 9 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था और पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के नाम लक्ष्मणराम, जवानाराम, नवाराम और दुर्गाराम देवासी थे. जांच में मिले अन्य साक्ष्यों के अनुसार, इस घटना में कोई भी जातीय दृष्टिकोण नहीं है.