फास्ट चेक
आंध्र प्रदेश का पुराना वीडियो राजस्थान में हालिया रेस्क्यू ऑपरेशन के रूप में वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो नवंबर, 2021 का है, जहां एक एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले में एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.
Claim
“विरेन्द्र सिंह बचला बना बारां,पाली जिले में । पावा गांव में वायु सेना ने किया रेस्क्यू”
FactCheck
राजस्थान में बिपरजोय तूफ़ान के बाद हुई मूसलाधार बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह राजस्थान के पाली ज़िले का है. हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. बूम ने पाया कि वीडियो 19 नवंबर, 2021 का है, जहां एक एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले में एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इंडियन एयरफोर्स के एक एमआई -17 हेलिकॉप्टर ने अनंतपुर ज़िले में चित्रावती नदी के बढ़ते पानी में फंसे दस लोगों को बचाया था. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : वायुसेना का रेस्क्यू पाली जिले मे.
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False