क्या वायरल वीडियो में राहुल गाँधी लंदन जाने की बात कर रहे हैं? फ़ैक्ट-चेक
सोशल मीडिया पर वायरल राहुल गाँधी की रैली की एक वीडियो क्लिप के साथ दावा है कि वो भारत छोड़कर लंदन में बस जायेंगे
Claim
अब बनाओ इसको प्रधानमंत्री, खुल्लम-खुल्ला बोल रहा है लंदन चला जाऊंगा और तुम लोग यहीं मरो
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप राहुल गाँधी के एक लम्बे भाषण से वीडियो से काट कर बनाया गया है जिसमें वो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बारे में बात कर रहे थे. महाराष्ट्र के लातूर में राहुल गाँधी अक्टूबर 13, 2019 को जनता को संबोधित कर रहे थे. भाषण के असली वीडियो में राहुल गाँधी 15:10 मिनट के स्टांप पर कहते हैं: “नीरव मोदी, मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना किसी डर के.”इसी भाग को वायरल वीडियो से काट दिया गया है. आगे राहुल गाँधी कहते हैं: “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो अमेरिका में जाकर पढेंगे.” आगे 15:30 के टाइम स्टाम्प पर वो दोबारा मोदी और चोकसी के बारे में बात करते हुए कहते हैं: “मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेनदेना नहीं है, मैं नरेंद्र मोदी का मित्र हूं, मेरे पास हजारों करोड़ रुपय हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा. यह हिंदुस्तान की सच्चाई है.” बूम ने ये वीडियो पहले भी फ़ैक्ट चेक किया है.