राहुल गांधी के डीएनए रिपोर्ट से संबंधित वायरल पोस्ट का सच क्या है?
बूम को काफ़ी खोजबीन के बाद भी इस तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जिससे इस ख़बर की प्रामाणिकता साबित हो.
Claim
अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ का दावा राजीव गांधी के बेटे नहीं है राहुल.
FactCheck
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर के साथ एक अख़बार की कटिंग वायरल हो रही है जिसकी हेडलाइन है 'अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ का दावा राजीव गांधी के बेटे नहीं है राहुल'. इस ख़बर को फ़ेसबुक पर शेयर कर फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है. ख़बर में अमेरिका के एक डॉक्टर मार्टिन सिज़ो के हवाले से लिखा है कि उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर दावा किया है कि उनके पास इसके पर्याप्त सबूत हैं. बूम ने कई कीवर्ड सर्च किये लेकिन राहुल गांधी के DNA से जुड़ी इस तरह की कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. बूम ने अमेरिकी डाक्टर मार्टिन सिज़ो नाम के विशेषज्ञ के बारे में भी काफ़ी पड़ताल की लेकिन कोई भी आधिकारिक सोर्स नहीं मिला. हमें इस नाम के किसी भी DNA विशेषज्ञ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. बूम पहले भी इस न्यूज़ कटिंग का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है.