फास्ट चेक
राहुल गांधी के बयान के दावे से एबीपी न्यूज़ के फ़र्ज़ी टेम्पलेट वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. वायरल एबीपी न्यूज़ के टेम्पलेट्स फ़र्ज़ी हैं.
Claim
मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं भी मुसलमान हूँ- राहुल गांधी
Fact
बूम पहले भी इन ग्राफ़िक्स के सेट का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. एबीपी न्यूज़ के टेम्पलेट की तरह दिखने वाले ये ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी हैं. एबीपी न्यूज़ ने नवंबर 2018 में इसी तरह के कुछ टेम्पलेट्स को फ़ेक बताते हुए कहा था कि राहुल गांधी के इस तरह के किसी बयान को एबीपी न्यूज नेटवर्क ने प्रसारित नहीं किया. कांग्रेस और मुस्लिमों से संबंधित एक अन्य बयान को उर्दू के न्यूज़पेपर 'इंक़लाब' ने भी कवर किया था. जिसे तत्कालीन कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने खारिज़ करते हुए झूठा बताया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं भी मुसलमान हूँ- राहुल गांधी
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False