फास्ट चेक
नहीं, किसी मौलवी ने प्रियंका गांधी की शादी की रस्में नहीं निभाईं
बूम ने पाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी नहीं हुई थी और न ही उनका निकाह किसी मौलवी ने पढ़ाया था.
Claim
“प्रियंका गांधी के निकाह में पधारे थे महान मौलवी. हरामी लोग हिन्दू बोलकर हिन्दुओं का अपमान करते हैं .सबूत देखलो कायरो युम्हे मुर्ख बनाने वाले मुस्लिम हैं. काजी साहब निकाह पढ़ने आये थे.”
Fact
बूम ने पाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी नहीं हुई थी और न ही उनका निकाह किसी मौलवी ने पढ़ाया था. प्रियंका गांधी की शादी साल साल 1997 में राबर्ट वाड्रा के साथ हुई थी. उनका कन्यादान उनके भाई राहुल गांधी ने किया था और शादी की रस्में पंडित इक़बाल किशन रेउ ने पूरी करवाई थी. वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंडित इक़बाल किशन को देखा जा सकता है. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : प्रियंका गांधी के निकाह में पधारे थे महान मौलवी. हरामी लोग हिन्दू बोलकर हिन्दुओं का अपमान करते हैं .सबूत देखलो कायरो युम्हे मुर्ख बनाने वाले मुस्लिम हैं. काजी साहब निकाह पढ़ने आये थे
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False