फास्ट चेक
मौलवी ने नहीं पढ़ाया प्रियंका गांधी का निकाह, वायरल दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये अगये दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“प्रियंका गांधी के निकाह में पधारे थे महान मौलवी. हरामी लोग हिन्दू बोलकर हिन्दुओं का अपमान करते हैं. सबूत देखलो कायरो तुम्हें मूर्ख बनाने वाले मुस्लिम है. काजी साहब निकाह पढ़ने आये थे”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की शादी ना ही इस्लामी परंपराओं के अनुसार हुई थी और ना ही उनका निकाह किसी मौलवी ने पढ़ाया था. हमने पाया कि साल 1997 में राबर्ट वाड्रा के साथ संपन्न हुई शादी में प्रियंका गांधी का कन्यादान उनके भाई राहुल गांधी ने किया था जबकि शादी की रस्में पंडित इक़बाल किशन रेउ ने पूरी करवाई थी. तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंडित इक़बाल किशन को देखा जा सकता है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : प्रियंका गांधी का निकाह मौलवी ने पढ़ाया था
Claimed By : Social Media Post
Fact Check : False