क्या वायरल तस्वीर में पीएम मोदी एक महिला से अपना मेकअप करा रहे हैं?
वायरल स्क्रीनशॉट में एक महिला पीएम मोदी के चेहरे का मेकअप करती नज़र आ रही है.
Claim
जिस देश का पुरुष प्रधानमंत्री नई नवेली दुल्हन की तरह ब्यूटीपार्लर में सजने संवरने का शौक़ीन हो उस देश की बर्बादी निश्चित है
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मेकअप करा रहे हैं. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और एक महिला उनके चेहरे पर मेकअप करती दिख रही है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा “जिस देश का पुरुष प्रधानमंत्री नई नवेली दुल्हन की तरह ब्यूटीपार्लर में सजने संवरने का शौक़ीन हो उस देश की बर्बादी निश्चित है.” बूम पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट-चेक कर चुकी है. बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2016 की है जब लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय की एक टीम प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पहुँची थी और संग्रहालय में लगने वाली उनकी मोम की मूर्ति के संबंध में ज़रूरी नाप जोख और जानकारियाँ इकठ्ठा कर रही थी. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला दरअसल प्रधानमंत्री की आँख का साइज़ माप रही है जिसे भ्रामक दावे से वायरल किया गया.