नहीं, इस तस्वीर में पीएम मोदी अपनी पत्नी जशोदाबेन के साथ नहीं दिख रहे हैं
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 1994 की है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मंत्री की बेटी अल्पा चपातवाला की शादी में शामिल हुए थे.
Claim
"कितना खुश लग रहा ये बंदा, इसका मतलब ज़बरदस्ती तो नहीं हुई होगी शादी..."
FactCheck
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर जिसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे हैं, इस दावे के साथ वायरल है कि यह उनकी पत्नी जशोदाबेन हैं. बूम ने इस तस्वीर की जांच की और पाया कि वायरल तस्वीर साल 1994 की है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मंत्री हेमंत चपातवाला की बेटी अल्पा चपातवाला की शादी में शामिल हुए थे. यह तस्वीर साल 2020 में भी नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन को दिखाने के दावे से वायरल हुई थी. तब बूम ने इसका फ़ैक्ट चेक किया था. हमें जांच के दौरान हेमंत चपातवाला के बेटे केयूर हेमंत चपातवाला द्वारा 14 अप्रैल 2014 को किया गया एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला था जिसमें उन्होंने बताया था, “1994 में मेरी बहन अल्पा की शादी में शामिल होने वाले मोदी जी की दुर्लभ तस्वीर. श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में सोशल मीडिया में तेजी से फैलाए जा रहे झूठे संदेशों और अफवाहों के कारण स्पष्टीकरण की आवश्यकता है.” पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें