फास्ट चेक
पीएम मोदी और UAE प्रिंस की एडिटेड तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पीएम मोदी और यूएई के प्रिंस की वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया.
Claim
ये हैं मोदी करिश्मा, खुद कभी टोपी नहीँ पहनता, परन्तु टोपी वालो को भगवा पहना कर बन्दा दम लेता
FactCheck
बूम पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के प्रिंस की इस तस्वीर से संबंधित फ़ैक्ट चेक कर चुका है. वायरल तस्वीर एडिटेड है. दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगस्त 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' से सम्मानित किया गया था. असल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ उस समय के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान सफ़ेद रंग के कपड़ों में मौजूद हैं. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार भारत और यूएई के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : पीएम मोदी ने शेखों को पहनाया भगवा
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False