फास्ट चेक
नाथूराम गोडसे को नहीं, दीन दयाल उपाध्याय को नमन कर रहे हैं पीएम मोदी
बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Listen to this Article
Claim
“गोली खाने वाले को नमन. गोली मारने वाले को नमन. इतने महान दोगले सिर्फ और सिर्फ भारत में ही मिलेंगे यह अपने कुर्सी और सत्ता के लिये कुछ भी कर सकते है.”
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली तस्वीर में महात्मा गांधी, जबकि दूसरी तस्वीर में भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को झुककर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. असल में यह तस्वीर 2017 की है जब पीएम मोदी ने पार्टी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी द्वारा नाथूराम गोडसे को नमन करने का दावा ग़लत है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : गोली खाने वाले को नमन. गोली मारने वाले को नमन.
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False