फास्ट चेक
भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर की मौत से जुड़ा यह दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“चली गई एक शेर की बहन. भगतसिंह की छोटी बहन प्रकाश कोर 96 वर्ष की आयु आज हमारे बीच नहीं रही. किसी भी पार्टी या नेता ने शोक नहीं जताया. परंतु आप सभी देशभक्त अवश्य अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. नमन वीर भाई की वीरांगना बहन को.”
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया दावा फ़र्ज़ी है. भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर ने आज से 7 साल पहले यानी 2014 में कनाडा के टोरंटो में दुनिया को अलविदा कहा था. वायरल पोस्ट में मृत्यु के समय प्रकाश कौर की आयु 96 बताई गई है जोकि ग़लत है, जब भगत सिंह की बहन ने दुनिया को अलविदा कहा उस समय वो 94 साल की थीं. वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर इंटरनेट पर 2014 से मौजूद है. बूम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया की वायरल तस्वीर में दिख रही वृद्धा कौर ही हैं या कोई और. नीचे पूरा लेख पढ़ें.
Claim : भगतसिंह की छोटी बहन प्रकाश कोर 96 वर्ष की आयु आज हमारे बीच नहीं रही
Claimed By : Social Media Post
Fact Check : False