एमपी से जोड़कर वायरल यह वीडियो दिल्ली का है, 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' नारे का दावा फ़र्ज़ी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, दिल्ली का है और 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे नहीं बल्कि 'आसिफ खान ज़िन्दाबाद' के नारे लगाये गए थे.
Claim
मध्यप्रदेश के एक कांग्रेसी नेता को पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने से रोकने वाले पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गयी.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश का नहीं है बल्कि दिल्ली के शाहीन बाग़ का है और वहां 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे नहीं बल्कि 'आसिफ खान ज़िन्दाबाद' के नारे लगाये गए थे. बूम इससे पहले नवंबर 2022 में इस वीडियो को फैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे के दावे से वायरल था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स में कथित दौर से दावा किया था कि 26 नवंबर 2022 को शाहीन बाग़ में आयोजित रेली के दौरान कांग्रेस नेता आसिफ खान और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलोच और हाथापाई की जिसके चलते उनपर मुकदमा दर्ज किया गया था. किसी भी रिपोर्ट में 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे का ज़िक्र नहीं था. बूम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो डीसीपी ने बताया था कि "वहां कोई 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा नहीं लगाया गया, 'आसिफ़ खान ज़िंदाबाद' का नारा लगाया गया है. हालाँकि पुलिस से दुर्व्यवहार के कारण उनके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज़ किया गया." पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें