प्रयागराज में तोड़ी गयी मस्जिद के ऊपर पाकिस्तानी झंडा होने का फ़र्ज़ी दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2023 का है और मस्जिद को पाकिस्तान के झंडे की वजह से नहीं बल्कि हाईवे चौड़ीकरण के चलते तोड़ा गया था.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इमारत जिसके ऊपर झंडा लगा है, को ध्वस्त किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के सैदाबाद में मस्जिद के ऊपर पाकिस्तानी झंडा होने के कारण योगी जी ने झंडे को उतारने के बजाय मस्जिद को ही ध्वस्त करवा दिया.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मस्जिद हाइवे चौड़ीकरण में बाधा बन रही थी जिस कारण प्रशासन ने उसे हटाया था. मस्जिद पर पाकिस्तान के झंडे फहराने का दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. बूम इससे पहले भी जनवरी 2023 में इस वीडियो को फैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह वीडियो मस्जिद पर पाकिस्तानी झंडा होने के दावे से वायरल था. तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज के हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सैदाबाद बाज़ार में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग की जमीन पर शेरशाह सूरी के समय मे बनी शाही मस्जिद को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा बल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ज़मीदोज़ कर दिया गया. रिपोर्ट्स में आगे बताया गया था कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयागराज से हल्दिया जीटी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसको लेकर शाही मस्जिद को पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन शाही मस्जिद को बचाने के लिए स्थानीय लोग उच्च न्यायालय गए थे जहां से निराशा हाथ लगने के बाद सिविल न्यायालय गए जहां सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान प्रशासन ने मस्जिद तोड़ दी. रिपोर्ट्स में कहीं भी पाकिस्तान का झंडा फहराने का कोई जिक्र नहीं था. इसके अतिरक्त, ध्यानपूर्वक देखने पर स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे में पाकिस्तानी झंडे की भांति न तो सफ़ेद पट्टी है और चाँद-तारे का आकार भी एकदम उलट है. मस्जिद पर दिखने वाला झंडा इस्लाम धर्म का प्रतीक है जो इस्लामिक प्रतिष्ठानों पर लगा रहता है. बूम ने उस वक्त स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया था, उन्होंने पाकिस्तानी झंडे होने के दावे को पूरी तरह फ़र्ज़ी बताया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें