लव जिहाद के फ़र्ज़ी दावे के साथ पुरानी असंबंधित तस्वीरें फिर वायरल
बूम ने इन तस्वीरों के पीछे लव जिहाद कोण होने को साल भर पहले भी ख़ारिज किया था
Claim
"#लव जिहाद में फंसी #शिवानी और #रिया ने जब रोजा रखा तब सभी ने दिखाया लेकिन जब शिवानी के साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा हो रही है तब कोई न्यूज़ चैनल उसे नहीं दिखा रहा है अपनी बेटियों को लव जिहाद से बचाएं ताकि उनका हश्र शिवानी जैसा ना हो" (Sic)
Fact
मध्य प्रदेश के आगर जिले की रिया और शिवानी नाम की दो लड़कियों ने रोजा रखा तो था पर इस मामले में कोई लव जिहाद का कोण नहीं है | यह उन दोनों ने दोस्तों से सुनकर रखा था | हमें उन दोनों का एक इंटरव्यू मिला था जिसमें वह कहती हैं की यह 'हिन्दू-मुस्लिम' एकता की तरफ एक बड़ा कदम है | हमनें एक स्थानीय पत्रकार, गोवर्धन कुम्भकार, से भी संपर्क किया था जिसने यह रिपोर्टिंग की थी | उन्होंने बताया था की लड़कियां शादी शुदा नहीं हैं | वहीँ घायल लड़की की तस्वीर रिया या शिवानी दोनों में से किसी की नहीं है | यह तस्वीर भारत की भी नहीं है | हमें कई प्रमाण मिले जिसमें यह तस्वीर पाकिस्तान की अस्मा अज़ीज़ की बताई गयी थी | रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अस्मा को उनके पति ने पीटा था | इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था | बूम की पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |