फ़ास्ट चेक
बुर्क़े में पकड़े गए शख्स का पुराना वीडियो सुदर्शन न्यूज़ के सुरेश चव्हाणके से जोड़कर वायरल
असल वीडियो साल भर पुराना है और इसे गोआ के पणजी में एक बस स्टैंड पर रिकॉर्ड किया गया था

Claim
वायरल पोस्ट दावा करता है की सुदर्शन चैनल का सुरेश चौहाण बुर्का में पकड़ा गया, वीडियो वायरल हो रहा है
Fact
करीब साल भर पुराना ये वीडियो फिर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है । बूम ने पहले भी वीडियो का सच पता लगाया है जब ये इस दावे के साथ वायरल था की वीडियो में बुरका पहने दिखा रहा शख्स भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है | हमने तब पता लगाया था की यह घटना फ़रवरी 16, 2019 को गोआ के पणजी में हुई थी । लोगों ने इस व्यक्ति को पणजी बस स्टैंड में महिला टॉयलेट से बाहर निकलते वक्त पकड़ा था । इस व्यक्ति ने उस समय बुर्का पहना हुआ था | पुलिस ने इसे गिरफ़्तार किया था और बाद में ये बेल पर रिहा कर दिया गया था । गोआ पुलिस ने बूम को बताया था कि इस व्यक्ति का नाम वर्जिल फ़र्नान्डिस है एवं उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । पूरी कहानी पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
Claim : वीडियो दावा करता है की सुदर्शन चैनल के सुरेश चौहाण को बुर्के में पकड़ा गया
Claimed By : Facebook
Fact Check : False