फास्ट चेक
नहीं, वायरल तस्वीर में रवीश कुमार नहीं हैं
इस तस्वीर को बूम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों के वक़्त भी ख़ारिज़ किया था ।
Claim
किसानों के सम्मान में NDTV वाली दादी मैदान में...
Fact
एक फ़र्ज़ी दावा की एन.डी.टी.वी के पत्रकार रविश कुमार महिला के वेश में प्रदर्शन कर रहे हैं, वायरल हो रहा है । यह तस्वीर दरअसल वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़ी जा रही है जो शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रही एक महिला, शकीला बेगम, को दिखाती है । यह फ़रवरी 2020 में ली गयी थी । रविश कुमार ने भी इन वायरल दावों को ख़ारिज़ किया था एवम एन.डी.टी.वी के अन्य पत्रकार की मदद से शकीला बेगम की पहचान कर उससे बात की थी । बूम ने इन दावों को पहले भी ख़ारिज़ किया है ।
Claim : किसानों के सम्मान में NDTV वाली दादी मैदान में...
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False