नहीं, वीडियो में हिमालय ड्रग कंपनी के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर नहीं हैं
बूम ने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स कथित तौर पर सऊदी अरब स्थित कंपनी का कर्मचारी है
Claim
"यह वीडियो हिमालया कंपनी के मालिक मोहम्मद का है वैसे कितने हिंदुओं को तो पता ही नहीं होगा कि हिमालया कंपनी का मालिक मुसलमान है। पर कोई बात नहीं वैसे हिमालया कंपनी की कोई भी उत्पाद का उपयोग करने से पहले इस वीडियो में कंपनी के मालिक के विचार भी सुन लो। जिहादी कितना भी अच्छा देखता हो और कितनी भी बड़ी पोस्ट पर बैठा हो लेकिन उसकी जिहादी मानसिकता मरते दम तक नहीं जाती।"
FactCheck
वायरल वीडियो में दिख रहा यह शख़्स कथित तौर पर नक़ी अहमद नदवी है जो सऊदी अरब में काम करता है | बूम को सियासत डेली की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस व्यक्ति को पेशे से वकील बताया गया | हमनें इस वीडियो को ट्रेस किया और 'नक़ी अहमद नदवी' नाम के फ़ेसबुक पेज पर पाया था | यह वही पेज है जहाँ से यह वीडियो फ़ैला जान पड़ता है | इसके अलावा बूम ने इस वीडियो को पहले ख़ारिज किया था | तब हमनें वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और हिमालय ड्रग कंपनी के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर मुहम्मद मनल की तस्वीरों की तुलना की थी | हमनें पाया था कि दोनों अलग-अलग लोग हैं | पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |