नेल्लोर में लव जिहाद के दावे के साथ वायरल इस तस्वीर का सच क्या है?
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि दोनों तस्वीरें मुंबई के हिंदू-मुस्लिम कपल की हैं, इसमें लव जिहाद का कोई कोण नहीं
Claim
दक्षिण भारत में नेल्लोर में एक मुस्लिम युवक एक जैन लड़की को फुसलाकर भगा ले गया सुबह यह वाकया पता लगा और फिर दोपहर को जैन समाज की बैठक हुई, बैठक में बहुत ही गंभीर निर्णय लिया गया. 550 जैन दुकानों और फैक्टरीयों से मुस्लिमों को बोल दिया गया कि तुम्हारी अभी से ही इस नौकरी से छुट्टी है ! थोड़ी देर बाद समाज के और लोगों ने एक के बाद एक जैन समाज को सहयोग व समर्थन दिया, शाम तक कुल 1800 मुसलमानों की नौकरियों पे नोबत आ गई,
FactCheck
सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा जोड़े की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम लड़के ने नेल्लोर में एक जैन लड़की के साथ धोखे से शादी कर ली. इस तस्वीर को लव जिहाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बूम ने पहले भी इस तस्वीर और इसके साथ किये जा रहे दावे का फ़ैक्ट चेक किया है. बूम ने पाया कि ये दोनों तस्वीरें मुंबई के एक हिंदू-मुस्लिम कपल की हैं. वो दोनों एमबीए के छात्र थे और आईआईएम इंदौर में एक दूसरे से मिले थे. इनसे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स में हमने पाया कि दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के बाद चार अलग अलग वैवाहिक विधियों से शादी की थी. इसमें हिंदू विधि और इस्लामिक रीति रिवाज़ भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक़ दोनों की शादी परिवार की मौजूदगी में सबकी रज़ामंदी से हुई थी. बूम ने नेल्लोर से जुड़े दावे को लेकर वहाँ के डीएसपी जे. श्रीनिवासन रेड्डी से संपर्क किया, उन्होंने वायरल दावे को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया.