फास्ट चेक
नर्मदा नदी को साड़ी पहनाते दिखाता यह वीडियो गुजराती फ़िल्म का एक दृश्य है
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"मानसून के आने पर मां नर्मदा को साड़ी पहनाई जाती है, बड़ा ही मनोरम दृश्य,ये केवल भारत में ही संभव हो सकता है."
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है. यह वीडियो असल में एक गुजराती फ़िल्म ‘रेवा’ का दृश्य है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ के महीने (मई-जून) के शुरुआती दस दिनों तक नर्मदा नदी की पूजा की जाती है. लोग नांव में बैठकर साड़ी का एक सिरा पकड़कर नदी के दूसरे हिस्से तक जाते हैं और 'माँ नर्मदा' को श्रद्धापूर्वक साड़ी पहनाते हैं. हालांकि, इसका मानसून से प्रत्यक्ष तौर पर कोई संबंध नहीं है. बूम पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim : मानसून के आने पर मां नर्मदा को साड़ी पहनाई जाती है, बड़ा ही मनोरम दृश्य,ये केवल भारत में ही संभव हो सकता है
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False